महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के संकेत दिए भाजपा ने ....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के संकेत दिए भाजपा ने ....

आरती बचपन एक्सप्रेस :.............

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में चुनाव हुए इतने दिन बीत जाने के बाद भी शिवसेना और भाजपा में कोई सहमति नहीं बन पाई है शिवसेना के कड़े रुख को देखते हुए भाजपा ने शुक्रवार को गठबंधन की सरकार नहीं बन पाने की स्थिति में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के भी संकेत दे दिए हैं जबकि शिवसेना ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की अपनी मांग पर पड़ी हुई है |

शिवसेना प्रमुख संजत रावत ने साफ-साफ कह दिया है कि इस बार शिवसेना अपना मुख्यमंत्री बनाकर दिखाइए भाजपा ने शिवसेना को समझाने के अंतिम अस्त्र के तौर पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के संकेत दिए है भाजपा के वरिष्ठ नेता और पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को एक चैनल से बात करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने सरकार बनाने का जनादेश भाजपा शिवसेना और अन्य मित्र दलों के महागठबंधन को दिया है|

और भाजपा ऐसी सरकार बनाने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन अगर सरकार नहीं बन पाती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने से इंकार नहीं किया जा सकता शिवसेना नेता संजय रावत ने अब तक सरकार बनाने की बातचीत शुरू नहीं की है संजय रावत राज्य में शिवसेना मुख्यमंत्री बनाने के अपने विचार पर अड़े हुए हैं रावत ने अपने ट्विटर संदेश में एक शेर लिखा है की; ' साहब मत पालिए अहंकार को इतना वक्त के सागर में कई सिकंदर डूब गए' इस शेर में उन्होंने साहब कर किसे संबोधित किया है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है|

लेकिन शिवसेना के तीखे तेवरों से माना जा रहा है कि भाजपा शिवसेना मिलकर ही राज्य में सरकार बनाएंगे इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकार पर भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक भी बुलाई थी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि यदि राज्य में भाजपा शिवसेना सरकार बनाने में असफल रहती है तो उनकी पार्टी विकल्प देने का प्रयास करेगी मुनगंटीवार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने कहा कि यह बयान कुछ धमकी जैसा लगता है लोगों ने भाजपा शिवसेना को सरकार बनाने को कहा है कांग्रेस में भी वैकल्पिक सरकार बनाने या शिवसेना को समर्थन देने पर दो मत नजर आ रहे हैं ।

Next Story
Share it