बनारस लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बनारस लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर

देश की सांस्कृतिक राजधानी और प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इन दिनों कट्टर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर है।सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उससे पता चलता है कि वाराणसी में लश्कर-ए-तैयबा के कई छुपे हुए सूत्र कई जगहों पर जाकर रिकी कर रहे हैं और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयारी में लगे हैं। वाराणसी ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है बल्कि देशभर से धार्मिक पर्यटन में लोगों का आगमन होता रहता है।वाराणसी को निशाना बनाकर आतंकवादी यह संकेत देना चाहते हैं कि हम कहीं भी हमला कर सकते हैं।आल्हा की देश की खुफिया एजेंसी और पुलिस के पास पहले ही इस तरह की जानकारी है और वह पूरी तैयारी से इसका मुकाबला कर रहे हैं।सरकार ने भरोसा जताया है कि आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Next Story
Share it