बोडो समझौता असम में शांति स्थापित करेगा

  • whatsapp
  • Telegram
बोडो  समझौता असम में शांति स्थापित  करेगा
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बोडो समझौता असम के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा और इससे इस क्षेत्र में शांति और विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने लगातार कई ट्वीट करके कहा कि भारत के पूज्य महात्मा गांधी की तिथि पर आज हम इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय तो जुड़ते दिख रहे हैं इस समझौते से ना सिर्फ असम में एकता स्थापित होगी बल्कि वहां के नागरिकों का विकास होगा और उनका आने वाला कल बेहतर होगा।

धन मंत्री ने कहा कि यह पांच दशक से जो समस्या थी उसके समाधान में बोडो मित्रों ने जिस तरह से आगे बढ़कर समझौता किया है वह देश के इतिहास में अध्याय बन चुका है और असम के लिए एक नजीर बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह समझौता न सिर्फ दो मित्रों के लिए बल्कि सारे लोगों के लिए एक खुशी का पैगाम लेकर आएगा जो क्षेत्र में रहते हैं और अब शांति के साथ विकास से इस क्षेत्र में एक नई क्रांति होगी और एक नई सुबह होगी।

Next Story
Share it