बोइंग के सीईओ ने पीड़ित परिवारों से मांगी माफी....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बोइंग के सीईओ ने पीड़ित परिवारों से मांगी माफी....

Aarti Bachpan Express

डेनिश मुइलेनबर्ग ने विमान हादसों के पीड़ित परिवारों से माफी मांगी है उन्होंने कहा है कि हम माफी मांगते हैं बोइंग के सीईओ की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने और माफी मांगने में विफलता को लेकर आलोचना हुई थी |

बोइंग के कार्यकारी अधिकारी डेनिश मूवीलैंड वर्ग दो 737 मैक्स विमान हादसों के मामलों में मंगलवार को अमेरिका की एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए उन्होंने पहली बार माना के हादसे से पहले एक पायलट ने मैक्स विमान में गड़बड़ी होने की जानकारी दी थी दरअसल अपने 737 मैक्स विमानों को लेकर विवादों में हमेशा रहा है|

दो हादसों के बाद दुनिया भर में इन विमानों का संचालन बंद हो चुका है पहला मैक्स विमान हादसा 29 अक्टूबर को इंडोनेशिया में हुआ था और जबकि दूसरा विमान हादसा 10 मार्च को पिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान हादसों में 346 लोगों की जान गई थी इंडोनेशिया में लायन एयर के विमान हादसे की बरसी वाले दिन अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की एक समिति के समक्ष पेश हुए मूवीलैंड वर्ग को तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था |

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर हम सब को जानते तो हमारा निर्णय अलग हो सकता था उन्होंने यह माना कि दूसरे हादसे से पहले एक पायलट ने विमान की खामियों को लेकर चिंता जताई थी बाद में यह सवाल पूछा गया कि इथोपिया में गत 10 मार्च को हुए विमान हादसे पहले बोइंग के निर्णायक कदम क्यों नहीं उठाए सुनवाई के दौरान कॉमर्स मामलों की समिति के सदस्यों ने हादसे को लेकर बोइंग के रवैए की तीखी आलोचना भी की थी ।

ReplyForward

Next Story
Share it