बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताई हैरान करने वाली बाते ...

  • whatsapp
  • Telegram
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने बताई हैरान करने वाली बाते ...


राजश्री -
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन हाल ही में एक चैट शो में पहुंची थीं। उस शो में श्रुति ने खूब सारी बातें की और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताया। हम सभी जानते हैं कि श्रुति करीबन एक साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है ना ही उन्होंने एक साल से कोई काम किया है। इसका कारण श्रुति ने खुद बताया की ‘मैं बहुत बड़ी व्हिस्की लवर थी।

मैंने ब्रेक लिया और फैसला किया कि मैं ये सब बंद करूंगी। ये मेरे लिए एक बड़ा बदलाव था। और श्रुति ने यह भी बताया कि जब मैंने शराब छोड़ने की कोशिश की तो मैं बहुत बुरी तरीके से बीमार भी पड़ गई थी मगर मैंने किसी को यह बताया नहीं और खुद अपने आप को की करने की कोशिश की।'और साथ ही बता दे श्रुति से आगे बातचीत करने के बाद श्रुति ने यह भी कहा मुझे परवाह नहीं है कि कोई मेरे बारे में क्या कहता है और क्या सोचता है।

और यह भी बताया कि वह इन्हीं सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए एक साल का ब्रेक लिया था। और अब वह बिल्कुल स्वस्थ है मेंटली और फिजिकली दोनों। इन सब के पीछे के कारण उनके एक्स बॉयफ्रेंड माइकल कॅार्सेल थे।

Next Story
Share it