पश्चिम बंगाल में बुलबुल की वजह से हुई दो व्यक्तियों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पश्चिम बंगाल में बुलबुल  की वजह से हुई दो व्यक्तियों की मौत

Priyanka Pandey: Bachpan Express
कोलकाता और आसपास के नगरों में शनिवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं ,जिस वजह से यातायात जाम हो गया है ।

सूत्रों के अनुसार पेड़ गिरने के कारण एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई है ।पानी भरने की समस्या से निजात पाने के लिए विशेष टीम बुलाई गई है जो पानी निकालने का हर संभव प्रयास कर रही है|

चक्रवाती तूफान बुलबुल से लड़ने का हर सम्भव प्रयास प्रशासन कर रही है। अब तक 1.2 लाख लोगों को बचा लिया गया है।

आसपास के सभी कॉलेज विद्यालयों को मुख्यमंत्री ने बंद करने का निर्देश दिया है ,और नागरिकों को शांति व्यवस्था कायम रखने की गुजारिश की है ।राज्य सचिवालय में आपातकालीन संचालन केंद्र (ईओसी) नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं ।

शुक्रवार से पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दिया गया है। पर्यटकों को भी समुद्र से दूरी बनाने की अपील की गयी है ।

Next Story
Share it