रांची में नकली सेनिटाइजर के कारोबार का खुलासा, फैक्ट्री सील कर केस दर्ज

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
रांची में नकली सेनिटाइजर के कारोबार का खुलासा, फैक्ट्री सील कर केस दर्ज

रांची में नकली सेनिटाइजर के कारोबार का खुलासा, फैक्ट्री सील कर केस दर्ज

रांची. राजधानी के रातू इलाके में नकली सेनिटाइजर (Fake Sanitizer) के कारोबार का खुलासा हुआ. गुरुवार शाम औषधि निदेशालय की टीम ने छापेमारी (Raid) कर बड़ी संख्या में नकली सेनिटाइजर जब्त किये. जानकारी के मुताबिक बिना लाइसेंस के मिश्रा केमिकल नामक कंपनी चलाई जा रही थी. इस कंपनी के दफ्तर में नकली सेनिटाइजर बनाये जा रहे थे.

कोरोना को लेकर फैली दहशत के बीच कुछ लोग इसे मौका समझ कमाई करने में लगे हैं. कोरोना से बचने के लिए सेनिटाइजर की बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए रातू के कांठीटांड़ में नकली सेनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री खोली गई थी. इसकी गुप्त सूचना औषधि नियंत्रक निदेशालय को मिली.

इसी सूचना पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में नकली सेनिटाइजक की शीशियां बरामद की गईं.

Next Story
Share it