बनारस के बुनकर भाइयों की मांग है कि फ्लैट रेट पर बिजली मिले
बनारस के बुनकर परेशान हैबनारस के बुनकर भाइयों की मांग है कि फ्लैट रेट पर बिजली मिलेसरकार बुनकरों को राहत देने को तैयार नही,इन्ही सब मुद्दों को लेकर...
Admin | Updated on:24 Oct 2020 6:20 PM IST
X
बनारस के बुनकर परेशान हैबनारस के बुनकर भाइयों की मांग है कि फ्लैट रेट पर बिजली मिलेसरकार बुनकरों को राहत देने को तैयार नही,इन्ही सब मुद्दों को लेकर...
बनारस के बुनकर परेशान है
बनारस के बुनकर भाइयों की मांग है कि फ्लैट रेट पर बिजली मिले
सरकार बुनकरों को राहत देने को तैयार नही,
इन्ही सब मुद्दों को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे की अगुवाई में चौदहों के सरदार हाजी मक़बूल साहब से मुलाकात कर बुनकर आंदोलन की वर्तमान स्थिति से शिर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया व सरदार मकबूल हसन ने बुनकर परिवारो की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र जो कि आदरणीय प्रियंका गांधी जी को सम्बोधित भी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को सौंपा,
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,सैय्यद हसन,वसीम अंसारी,फसाहत हुसैन,अजय सिंह शिवजी,किशन यादव,मयंक चौबे,परवेज खां,अफजाल अंसारी,समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
Next Story