शेयर बाजार में लगातार चल रहा हैं उतार चढाव

  • whatsapp
  • Telegram
शेयर बाजार में लगातार चल रहा हैं उतार चढाव


शेयर बाजार में फिर हल्के उतार चढ़ाव के साथ कारोबार।

कारोबार हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजारों में आज हल्के उतार चढ़ाव के साथ शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स एक दायरे में कारोबार करते हुए 44,000 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी (Nifty) भी उतार चढ़ाव के साथ 13,000 के करीब कारोबार कर रहा है। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक फ्लैट कारोबार कर रहा है। लेकिन ऑटो शेयरों में 1.5 परसेंट से ज्यादा की तेजी दिख रही है। मिडकैप शेयरों में भी 1 परसेंट से ज्यादा की तेजी है. एफ़एमसीजी, रियल्टी और मीडिया शेयरों में खरीदारी है. मेटल और IT शेयरों में सुस्ती का माहौल है। ऑयल एंड गैस शेयरों में IGL में 12 परसेंट की तेजी है, महानगर गैस लिमिटेड में भी 10 परसेंट की तेजी दिख रही है।

इस वक्त निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में खरीदारी है जबकि 18 में गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में कमजोरी है जबकि बाकी 19 में खरीदारी हो रही है।

निफ्टी में बढ़ने वालेटाटा मोटर्स, NTPC, GAIL, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस, BPCL, नेस्ले

निफ्टी में गिरने वालेपावरग्रिड, HDFC Life, हिंडाल्को, JSW स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस, SBI, TCS, श्रीराम सीमेंट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी IGL, GSPL, GAIL, BPCL बैंक शेयरों में सुस्तीएक्सिस बैंक, SBI, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तारटाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, MRF, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, मदरसनसूमी, मारुति, भारत फोर्ज, टीवीएस मोटर्स, एक्साइड, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा FMCG में खरीदारीब्रिटानिया, गोदरेज कंज्यूमर्स, कोलगेट पामोलिव, टाटा कंज्यूमर्स, VBL, इमामी, नेस्ले, मैरिको, जुबिलेंट फूड्स, HUL, डाबर।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it