राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ऊर्जामंत्री ने की खास बैठक....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर ऊर्जामंत्री ने की खास बैठक....


ऊर्जा मंत्री जी ने उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी उपभोक्ताओ को दी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की बधाई कहा उपभोक्ता की संतुष्टी ही हमारा कर्तव्य।

आज 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्री श्रीकांत शर्मा से उनके आवास पर सुबह 11 बजे मुलाकात कर उन्हे उपभोक्ताओं के हितों में सदा निर्णय लेने और उनके साथ खड़ा रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

लम्बे समय से विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश में उपभोक्ताओं सेवाओं को समय से न पूरा करने पर उन्हे मुआवजा दिया जाएगा इसके लिए कानून बनाया गया है |

उन्होंने मंत्री से मिलकर उपभोक्ताओं के लिए बनाए गए मुआवजा कानून को अविलम्ब लागु कराने की मांग उठाई और एक प्रस्ताव सौंपा|

इस प्रस्ताव में बिजली कम्पनियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा बिजली कम्पनियों की उदासीनता के चलते प्रदेश में मुआवजा कानून बनने के बाद भी उसे ऑनलाइन स्वत् लागु करने के लिए बिजली कम्पनियों द्वारा अपना कोई सॉफ्टवेयर मैकनिज्म अभी तक नहीं बनाया गया जो आयोग के आदेश का बड़ा उलंघन है ।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी ने उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष व सभी उपभोक्ताओ को इस राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा बिजली कम्पनियों की लापरवाही से मुआवजा कानून लागु नहीं हो पाया जो बहुत ही गंभीर मामला है, अब उदासीनता नहीं होगी बर्दास्त मेरे द्वारा पहले भी निर्देश जारी किए गए थे |

आज पुनः अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को निर्देश दिए जा रहे तत्काल नए वर्ष में आयोग द्वारा बनाए गये कानून को विधिवत् सभी कम्पनियों में लागु कराया जाय जिससे प्रदेश के उपभोक्ता उसका पूरा लाभ कानून के परिधि में ले सके ।

शिवांग

Next Story
Share it