ऐसा स्वास्थ्य वर्धक वातावरण कहीं नहीं....
उमराव मॉल के मैनेजर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल नव वर्ष पर हमारी तरफ से सबसे खास तोहफा हमारे ग्राहकों के लिए उनका सवास्थ है, हम माल में लोगों...
उमराव मॉल के मैनेजर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल नव वर्ष पर हमारी तरफ से सबसे खास तोहफा हमारे ग्राहकों के लिए उनका सवास्थ है, हम माल में लोगों...
उमराव मॉल के मैनेजर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल नव वर्ष पर हमारी तरफ से सबसे खास तोहफा हमारे ग्राहकों के लिए उनका सवास्थ है, हम माल में लोगों को बुलाने से ज्यादा महत्व उनके स्वास्थ पर ध्यान देने पर कर रहे हैं |
जिसे देखते हुए हमनें इस नववर्ष पर किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन न करने का निर्णय लिया है। न्यु ईयर ईव पर हम कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का मनोरंजन तो कर सकते हैं पर ऐसा कर हम उनके स्वास्थ और जीवन से नहीं खेल सकते।
यदि लोग ठीक रहेंगे तो हम आगे व्यापार कर सकते हैं इसलिए हमने यह फैसला किया है कि हम कार्यक्रम करेंगे पर कुछ समय बाद जब स्थिति थोड़ी सही हो जाएगी। इसके साथ ही जो भी हम अपनी तरफ से कर सकते हैं जरूर करेंगे क्योंकि सब ठीक रहा तो अभी बहुत से त्योहार आएंगे और बिक्री भी खूब होगी पर अभी सबसे जरूरी यही है कि हम सबके बारे में सोचें।
सही तरह से हो रहा सैनेटाईजेशन
आवागमन द्वार पर सैनेटाईजर के साथ तापमान मापने के लिए थरमल स्कैनिंग की भी पूरी व्यवस्था मौजूद है। मास्क के बिना माल में प्रवेश पर रोक है और मास्क न लगाने वालों को उमराव के प्रतीक चिन्ह वाले मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
शिवांग