आरबीआई के रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं ४ फीसदी पर स्थिर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
आरबीआई के रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं ४ फीसदी पर स्थिर

मुंबई ५ फरवरी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) -मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत रेपो दर को बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया है

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा, 4 प्रतिशत से अपरिवर्तित"मौद्रिक नीति समिति ने 3, 4 और 5 फरवरी को बैठक की और विचार-विमर्श किया

वर्तमान और विकासशील वृहद आर्थिक और वित्तीय विकास दोनों घरेलू और वैश्विक। MPC ने सर्वसम्मति से 4% पर पॉलिसी रेपो रेट को अपरिवर्तित छोड़ने के लिए मतदान किया गया है |

COVID-19 के प्रभाव को कम करने के लिए और सुनिश्चित करना कि मुद्रास्फीति आगे बढ़ने के लक्ष्य के भीतर बनी हुई रहे इसलिए बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है |

विकास को पुनर्जीवित करने और अर्थव्यव्स्था को मजबूत बनाये रखने के लिए ये सारे कदम उठाये जा रहे है |



Next Story
Share it