अब वालेट और फोन लेकर चलने की चिंता से छुटकारा, बैंक लेकर आया ये नया तरीका....
निजी सेक्टर में देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने 'N' Pay लांच किया है. इसकी मदद से वॉलेट या फोन कैरी करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और हैंड्सफ्री...
निजी सेक्टर में देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने 'N' Pay लांच किया है. इसकी मदद से वॉलेट या फोन कैरी करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और हैंड्सफ्री...
निजी सेक्टर में देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने 'N' Pay लांच किया है. इसकी मदद से वॉलेट या फोन कैरी करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और हैंड्सफ्री पेमेंट्स कर सकेंगे. यह कांटैक्टलेस पेमेंट डिवाइस बैंड, की-चेन और वॉच लूप के रूप में ले सकते हैं जो बैंक के डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा. ग्राहकों के लिए यह अधिक महंगा भी नहीं पड़ेगा. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह महज 750 रुपये में ही उपलब्ध है |
इस डिवाइस के जरिए एक्सिस बैंक ने कांटैक्टलेस पेमेंट्स को लेकर एक कदम आगे बढ़ा दिया है. इस प्रकार का डिवाइस लांच करने वाला एक्सिज बैंक देश का पहला बैंक है और बैंक ने इसके लिए थेल्स एंड टैपी टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी किया है.
अब 5000 रुपये तक के लेनदेन के लिए, केवल एक टैप से तेज और सुरक्षित भुगतान करें. इसके लिए आप एक्सिस बैंक की ब्रांच में जाकर एप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए रोजाना खरीद की सीमा 1,00,000 रुपये होगी. 5000 या उससे कम के लेनेदेन में किसी पिन की जरूरत नहीं होगी. 5000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए कोई सीमा नहीं है, लेकिन पिन अनिवार्य होगा. |
अराधना मौर्या