चढ़ने लगे सोने के भाव, अभी गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चढ़ने लगे सोने के भाव, अभी गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका...



16 मार्च में सोने के दामों में फिर से तेजी देखने मिली है. सोमवार की तुलना में 24 कैरट सोना प्रति 10 ग्राम 100 रुपए महंगा हो गया. आज 24 कैरट सोने का भाव (10 ग्राम ) 47,400 रुपए है. इससे पहले सफ्ताह की शुरुआत में इसकी कीमत 47300 रुपए थी. वहीं 22 कैरट ज्वेलरी प्रति 10 ग्राम 45900, 18 कैरट ज्वेलरी की कीमत 41800 है. एक किलो चांदी की कीमत आज 69500 रूपये हैं.

अगर ज्वेलरी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरट 43900, और 18 कैरट 39800 रुपये है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती के कारण भी सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन अगले 6-12 महीने में यह 56000 या उससे ऊपर भी जा सकता है. इसलिए यह गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका है.

साल 2020 सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ। 2020 में सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी थी। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया था।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी थी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ था। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी, साल 2020 में भी सोने दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में रही।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it