सोने के भाव में आई गिरावट, सोने में निवेश का सही मौका...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सोने के भाव में आई गिरावट, सोने में निवेश का सही मौका...



भारतीय बाजारों में आज सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज यानी 30 मार्च 2021 को सोने के भाव में 138 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई. कई दिन से उठापटक के बीच गोल्‍ड के दाम अब भी 44,000 रुपये के आसपास चल रहे हैं.

वहीं, चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 44,2513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 63,532 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में आज गोल्‍ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव जस के तस रहे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,698 डॉलर प्रति औंस पर था जबकि चांदी 24.49 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर के मजबूत होने के कारण न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज में सोना दो सप्ताह के निम्न स्तर तक चला गया जिससे सोने को दबाव का सामना करना पड़ा.''

अराधना मौर्या

Next Story
Share it