आज फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए अपने शहर का भाव.....

  • whatsapp
  • Telegram
आज फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए अपने शहर का भाव.....
X



एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। आज पेट्रोल की कीमत 24 से 27 पैसे और डीजल की कीमत 29 से 31 पैसे बढ़ी है। मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन छोड़कर बढ़ रहे हैं।

रविवार को तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी तो वहीं सोमवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन आज दाम बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली में आज 18 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 92.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 83.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है। पेट्रोल 26 पैसे महंगाा होकर 99.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 90.71 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है।

पेट्रोल के दाम 25 बढ़कर 92.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है। 4 मई से अबतक 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान पेट्रोल 2.50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल इसी दौरान 2.78 पैसे तक महंगा हुआ है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it