पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम उच्चतम स्तर पर

  • whatsapp
  • Telegram
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम उच्चतम स्तर पर
X

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज 16 जून को एक फिर इजाफा किया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल की कीमत में आज बुधवार को 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। लगातार बढ़ते दामों के चलते कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम 107 रुपये लीटर तक पहुंच गए है। आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये और डीजल का दाम 87.41 रुपये है। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बीते 26 फरवरी को अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। चुनाव बीतने के बाद बीते 4 मई से अब तक रूक-रूक कर 26 दिनों में ही डीजल का दाम 6.63 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।

अराधना मौर्या

Tags:    Petrol priceDIESEL
Next Story
Share it