जोमैटो ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एन्ट्री, जानिए शेयर के बारें में
जोमैटो के शेयरों ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में मजबूती के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. साथ ही Zomato ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू करने के...
![Aradhna Aradhna](https://bachpanexpress.com/h-upload/2021/04/01/449565-img20201119134029.webp)
![जोमैटो ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एन्ट्री, जानिए शेयर के बारें में जोमैटो ने शेयर बाजार में की धमाकेदार एन्ट्री, जानिए शेयर के बारें में](https://bachpanexpress.com/h-upload/2021/07/23/518053-save20210723124843.webp)
जोमैटो के शेयरों ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में मजबूती के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. साथ ही Zomato ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू करने के...
- Story Tags
- Zomato shares
जोमैटो के शेयरों ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में मजबूती के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. साथ ही Zomato ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू करने के साथ भारत का पहला यूनिकॉर्न बनकर इतिहास रच दिया. कंपनी का शेयर बीएसई पर 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर स्टॉक ने 52.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 116 रुपये पर शुरुआत की. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपए है.
इससे साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। लिस्टिंग के लिए जोमैटो ने खास तैयारी की थी. कंपनी गुड़गांव स्थित अपने मुख्यालय में कंपनी ने खास अंदाज में लिस्टिंग का जश्न मनाया। जोमैटो आईपीओ लाने वाली पहली स्टार्टअप यूनिकॉर्न है. कंपनी का 9,375 करोड़ का आईपीओ 14 से 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपए तय किया गया था. इसके तहत 9,000 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे जबकि इंफोऐज ने 375 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की.