सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जाने आज के भाव

  • whatsapp
  • Telegram
सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जाने आज के भाव

सर्राफा बाजारों सोने-चांदी की कीमतों में पिछले 4 कारोबारी दिनों से जारी गिरावट आज भी जारी है। आज सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से करीब 10000 रुपये सस्ता है। सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना आज 173 रुपये सस्ता खुला, वहीं चांदी 856 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ खुली। पिछले 5 कारोबारी दिनों में सोना जहां 1698 रुपये तक सस्ता हो चुका है, वहीं चांदी 4911 रुपये तक कमजोर हो चुकी है। 4 अगस्त को सोना 48050 और चांदी 68241 रुपये पर बंद हुई थी।

वहीं इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें कई महीनों के निचले स्तर पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोने की कीमतें कई महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं। हाजिर सोना 1,730.47 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत 23.43 डॉलर प्रति औंस रही। पिछले सत्र में चांदी का भाव 8 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया था।

Tags:    GOLD PRICE
Next Story
Share it