अब मंहगा होगा हवाई सफर, जाने कितने प्रतिशत का हुआ इजाफा

  • whatsapp
  • Telegram
अब मंहगा होगा हवाई सफर, जाने कितने प्रतिशत का हुआ इजाफा
X

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. बहुत जल्द फ्लाइट से सफर करना महंगा हो जाएगा. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराए की अधिकतम और न्यूनतम सीमा में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. मंत्रालय ने किराए पर निचली और ऊपरी सीमा को 9.83 से बढ़ाकर 12.82 प्रतिशत कर दिया है.

इसके साथ ही मोदी सरकार ने अब देश में सभी एयरलाइंस को घरेलू उड़ानों की संख्या में 7.5% की बढ़ोत्तरी करने की इजाजत भी दे दी है। वहीं अब एयरलाइंस कंपनियों को यात्री श्रमता बढ़ाने की भी जरुरी अनुमति दे दी गई है। अब इन घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या कुल सीटों के 65% से बढ़ाकर 72. 5% कर दी गई है। वहीं कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते 5 जुलाई से घरेलू उड़ानों में यात्री श्रमता बढ़ाकर 65% तक कर दी थी। अब इसे एक बार फिर 7.5% बढ़ाकर अब इसे 72. 5 % कर दिया गया है।

Next Story
Share it