सोने चांदी के भावों में आई गिरावट, जानें आज का भाव

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सोने चांदी के भावों में आई गिरावट, जानें आज का भाव

अगस्त महीने के चौथे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत सोने की कीमत में गिरावट से हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज सोने की कीमत में 23 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल सोना 47306 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। जबकि शुक्रवार को सोना 47329 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है। वहीं चांदी 31 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 62233 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर गोल्ड ज्वैलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग को लेकर ज्वेलर्स में नाराजगी है. देश के 350 सर्राफा संघों ने हॉलमार्किंग के खिलाफ आज हड़ताल बुलाई है. ज्वैलर्स संगठनों का कहना है कि देश में अब तक जरूरत के मुताबिक हॉलमार्किंग सेंटर्स नहीं बनाए गए हैं, जिसकी वजह से यहां कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है, जिसकी वजह से उनका बिजनेस प्रभावित हो रहा है. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद ने इसकी जानकारी दी थी. आज की स्ट्राइक में गुजरात के 15,000 से ज्यादा ज्वैलर्स भी शामिल हुए है.

Next Story
Share it