सोने कीमतों में आई गिरावट जानें आज के भाव
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. मंगलवार को हालांकि ट्रेडिंग की शुरुआत काफी धीमी हुई थी, इंट्रा डे में थोड़ी खरीदारी...
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. मंगलवार को हालांकि ट्रेडिंग की शुरुआत काफी धीमी हुई थी, इंट्रा डे में थोड़ी खरीदारी...
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. मंगलवार को हालांकि ट्रेडिंग की शुरुआत काफी धीमी हुई थी, इंट्रा डे में थोड़ी खरीदारी बढ़ी और ये 47731 रुपये के लेवल तक भी गया. लेकिन अंत में 47612 पर आकर बंद हुआ. आज सोना वायदा की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है. सोना अक्टूबर वायदा 300 रुपये की कमजोरी के साथ 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. दो हफ्तों में सोना वायदा 900 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ है.
वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. आज हाजिर सोने का दाम 0.4 फीसदी गिरकर 1,796.03 डॉलर प्रति औंस पर रहा. डॉलर इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर 93.052 पर कारोबार कर रहा था. चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 23.73 डॉलर प्रति औंस हो गई. वहीं प्लैटिनम 0.5 फीसदी गिरकर 1005.97 डॉलर पर रहा.