पिछले साल की तुलना में इस साल सोने के भावों में आई भारी कमी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पिछले साल की तुलना में इस साल सोने के भावों में आई भारी कमी

आज का दिन सोना चांदी खरीदने के लिए बहुत ही बढ़िया है। हम किसी मुहूर्त की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आज सोने चांदी का भाव गिरा है, इसलिए अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर जल्दी करिए, क्योंकि आने वाले दिनों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों के बढ़ने के आसार हैं। इस समय सोने का भाव बीते साल की तुलना में काफी कम है, इसलिए आप गोल्ड में निवेश भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17000 रुपये सस्ता बिक रही है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के मुताबिक फिलहाल सोना 155 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47555 रुपये के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं बुधवार को सोना 47710 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

Next Story
Share it