लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आज का भाव
MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में सोमवार को एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ. सोना वायदा महज 130 रुपये की छोटी सी रेंज में ही ट्रेड करता नजर आया....
Aradhna | Updated on:7 Sept 2021 12:42 PM IST
X
MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में सोमवार को एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ. सोना वायदा महज 130 रुपये की छोटी सी रेंज में ही ट्रेड करता नजर आया....
MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में सोमवार को एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ. सोना वायदा महज 130 रुपये की छोटी सी रेंज में ही ट्रेड करता नजर आया. अंत में सोना वायदा करीब 100 रुपये की कमजोरी के साथ बंद हुआ. आज भी सोना वायदा की शुरुआत सुस्त हुई है. हालांकि भाव 47350 रुपये के ऊपर बने हुए हैं.
बता दें कि सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है.
Next Story