पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, GST में हुआ 33% का इजाफा

  • whatsapp
  • Telegram
पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, GST में हुआ 33% का इजाफा
X

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा है कि जुलाई महीने के लिए GST रेवेन्यू 1,16,393 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 33 फीसदी अधिक है। जुलाई 2021 के महीने में कुल GST रेवेन्यू कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये रहा है। जिसमें CGST 22,197 करोड़ रुपये, SGST 28,541 करोड़ रुपये और IGST 57,864 करोड़ रुपये रहा है। IGST में 57,900 करोड़ रुपये इंपोर्ट के जरिए आए हैं। सेस से 7,790 करोड़ रुपये आए हैं। जिसमें 815 करोड़ इंपोर्टेड गुड्स पर लगने वाले सेस से आए हैं।

पिछले साल इसी महीने के मुकाबले इस बार 33 फीसदी अधिक GST कलेक्शन हुआ है। जुलाई महीने में वस्तुओं के आयात से रेवेन्यू पिछले साल के समान महीने के मुकाबले में 36 फीसदी अधिक रहा। वहीं घरेलू लेनदेन से कलेक्शन समेत 32 फीसदी ज्यादा रहा है। वहीं मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों में ढील दिए जाने से जुलाई, 2021 में जीएसटी कलेक्शन एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह स्पष्ट तौर पर इस तरफ संकेत देता है कि इकोनॉमी तेज रफ्तार से रिकवरी कर रही है। आने वाले दिनों में मजबूत जीएसटी कलेक्शन जारी रहने की उम्मीद है।''

Tags:    GSTEconomicIndia
Next Story
Share it