लगातार घट रहे सोने चांदी के भाव, आज इतना गिरा भाव

  • whatsapp
  • Telegram
लगातार घट रहे सोने चांदी के भाव, आज इतना गिरा भाव
X




आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. जबकि कल यानी गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने-चांदी के भावों में तेजी का रुख देखा गया था. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब यहां से सोने के भावों में रिकवरी देखी जा सकती है |

शुरुआती कारोबार में सोना अप्रैल वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया, जबकि चांदी मई वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 67,177 रुपे प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई. इसके पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 67,545 रुपये प्रति किलो था. शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 67232 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी |

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना एमसीएक्स पर 44700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11,500 रुपये सस्ता मिल रहा है.

अराधना मौर्या

Tags:    goldpricesilver
Next Story
Share it