सोने के हाजिर भाव में आया उछाल, जानिए आज के सोने-चांदी का भाव.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सोने के हाजिर भाव में आया उछाल, जानिए आज के सोने-चांदी का भाव.....

सोना खरीदारों के लिए जरूरी खबर है. कोरोना संकट के दौर में लगातार हिचकोले के बीच सोने की कीमत ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ ली है. आलम यह है कि धीरे-धीरे सोना 49000 के पार पहुंच गया है. सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो जल्द ही इसकी कीमत ऑल टाइम हाई के करीब यानी 56000 प्रति 10 ग्राम के करीब होगी. सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा जारी रहता है.

इस महीने की शुरुआत में सोने की कीमत 46,900 थी जो बढ़कर 48,500 पर पहुंच गई है. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से हालांकि शादियों में तेजी नहीं आई है, लेकिन कीमत बढ़ना शुरू हो गया है. आमतौर पर शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा होता ही है. सोना भले ही एक महीने में महंगा हुआ है, लेकिन यह अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है. सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 7600 रुपये सस्ता है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम का मूल्य 47100 रुपये है. जबकि 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 51000 रुपये है. मुंबई में यह दर 46800 रुपये थी. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 46800 और 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पिछले वित्त वर्ष में चांदी का आयात 71 प्रतिशत घटकर लगभग 791 मिलियन डॉलर रहा. 2019-20 के आंकड़ों के मुताबिक, सोने का आयात 2019-20 में 8.23 बिलियन डॉलर रहा.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it