अगर फिल्ममेकर बनने का सपना है तो बचपन एजुकेशन की पाठशाला से जुड़े

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अगर फिल्ममेकर बनने का सपना है तो बचपन एजुकेशन की पाठशाला से जुड़े

बचपन एजुकेशन, बचपन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल और बचपन क्रिएसंस ग्रुप की एक नई पहल है| इसमें शिक्षा के क्षेत्र में लोगो के ऑनलाइन मार्गदर्शन के लिए फिल्म जगत और फिल्म एकेडेमिक से जुड़े लोगो की मुलाकात करवा रहा है | बचपन एजुकेशन देश में फिल्म शिक्षा और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने का सपना रखे हुए लोगो को प्रशिक्षण दे कर उनकी उम्मीदों को बनाये रखने का काम कर रहा है | बचपन एक्सप्रेस के इसी मुहीम से जुड़ने के लिए आप शनिवार को आयोजित वेबिनार में जुड़ सकते है जहाँ पर आपको फिल्म और टेलीविज़न संस्थान के पूर्व छात्र और सिनेमेटोग्राफर राजेश शाह और फिल्म शिक्षा से जुड़े प्रो गोविन्द जी पाण्डेय से बात करने और अपने सवालो को रखने का मौका मिलेगा |





इस प्रोग्राम में आप भाग लेकर आप फिल्म संस्थान के बारे में और फिल्म शिक्षा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते है |

इसके अलावा आप अगर पत्रकारिता के विद्यार्थी है तो नेट/ जेआरफ़ की तैयारी कैसे करे ये भी आपको पता चल जाएगा |

इसमें आप हर महीने के आधार पर भुगतान कर या फिर अगर आप विशेष सब्जेक्ट में छोटे ग्रुप में (१० ) की संख्या में प्रशिक्षण चाहते है तो उसे भी आप हासिल कर सकते है |

शनि

वार को होने वाले वेबिनार का लिंक नीचे दिया है |




https://meet.google.com/xgg-mgfe-zii


http://on-app.in/app/oc/92022/isijk




Next Story
Share it