सरकारी तेल कंपनी ने जारी के पेट्रोल और डीजल के दाम,दामों में आई स्थिरता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सरकारी तेल कंपनी ने जारी के पेट्रोल और डीजल के दाम,दामों में आई स्थिरता


शुक्रवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों को जारी कर दिया है। इस बीच शुक्रवार को भी इंधन के दाम स्थिर देखे गए हैं। बताते चलें कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही डीजल और पेट्रोल के दामों में स्थिरता आई थी।


वहीं, आज कीमतों में किसी तरह का बदलाव न होने पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.34 रुपये, जबकि डीजल का दाम 88.77 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंंचा है।


सरकारी तेल कंपनियां जैसे कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आयल व रिलाइंस पेट्रोलियम रोज सुबह पेट्रोल और डीजल का नया दाम जारी करती हैं, जो सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं। हर रोज की तरह आज भी कंपनियों ने फ्यूल रेट जारी कर दिया है।

अलग-अलग शहरों की बात करें तो वहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार -----

दिल्ली

पेट्रोल

101.34 रुपये

डीजल

88.77 रुपये

मुंबई

पेट्रोल

107.39 रुपये

डीजल

96.33 रुपये

चेन्नई

पेट्रोल

99.08 रुपये

डीजल

93.38 रुपये

कोलकाता

पेट्रोल

101.72 रुपये

डीजल

91.84 रुपये

लखनऊ

पेट्रोल

98.30 रुपये

डीजल

89.03 रुपये

भोपाल

पेट्रोल

109.81 रुपये

डीजल

97.61 रुपये

जयपुर

पेट्रोल

108.11 रुपये

डीजल

97.76 रुपये

पटना

पेट्रोल

103.89 रुपये

डीजल

94.65 रुपये

बेंगलुरु

पेट्रोल

104.84 रुपये

डीजल

94.19 रुपये

नेहा शाह

Next Story
Share it