हमसफर ऐप के जरिए इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी

  • whatsapp
  • Telegram
हमसफर ऐप के जरिए इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी
X

तेल कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के साथ मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है। इसकी शरुवात पंजाब राज्य के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर सफर 20 (Safar20) जेरी कैन में डीजल की गई | कंपनी ने कहा कि यह सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं।

कंपनी के अनुसार, सेवाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपलब्ध हैं।

इनको मिलेगा फायदा

नई सर्विस से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है।

Tags:    indian oil
Next Story
Share it