हमसफर ऐप के जरिए इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी
हमसफर ऐप के जरिए इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी
Meena Pandey | Updated on:1 Nov 2021 11:02 AM GMT
हमसफर ऐप के जरिए इंडियन ऑइल ने शुरू की डीजल की होम डिलीवरी
- Story Tags
- indian oil
तेल कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन ने दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के साथ मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है। इसकी शरुवात पंजाब राज्य के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर सफर 20 (Safar20) जेरी कैन में डीजल की गई | कंपनी ने कहा कि यह सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं।
कंपनी के अनुसार, सेवाएं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उपलब्ध हैं।
इनको मिलेगा फायदा
नई सर्विस से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है।
Tags: indian oil
Next Story