एलन मस्क को टि्वटर पर पोल करना पड़ा भारी, देना पड़ सकता है इस्तीफा

  • whatsapp
  • Telegram
एलन मस्क को  टि्वटर पर पोल  करना पड़ा भारी, देना पड़ सकता है इस्तीफा
X

एलन मस्क ने अपने आपको हीरो समझ कर ट्विटर पर पोल जारी कर दिया कि अगर आप कहेंगे तो मैं इस्तीफा दे दूंगा -

उन्हें क्या पता कि जनता है इसी ताक में बैठी हुई थी -

57.5 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि आप ट्विटर से विदा हो जाइए ,सिर्फ 42.5 दिन लोगों ने कहा कि नहीं आप बने रहिए -

अब जब बहुमत ने कह दिया कि आप चले जाइए तो 2 घंटे पहले एलन मस्क ने लोगों का जवाब देते हुए कहा कि मैं टि्वटर के सीईओ से जल्द से जल्द रिजाइन कर दूंगा जैसे ही हमें कोई अच्छा व्यक्ति मिल जाता है -

इसी को कहते हैं सर मुड़वाते ओले पड़ना क्या जरूरत थी ऐसे बोल की जिसमें खुद के ही बोली बंद हो जाए |

Next Story
Share it