दुनिया की पहली पेट्रोल+सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च, 1किलो में 115किमी दौड़ेगी, जानिए कीमत और फीचर्स

  • whatsapp
  • Telegram
दुनिया की पहली पेट्रोल+सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च, 1किलो में 115किमी दौड़ेगी, जानिए कीमत और फीचर्स
X

भारतीय बाजार में बजाज आटो ने दुनिया की पहली पेट्रोल+सीएनजी मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। दुनिया की इस पहली सीएनजी बाइक का नाम फ्रीडम है। इस बाइक को मार्केट में उतारने से पहले ये बाइक 11 अलग-अलग सेफ्टी टेस्ट को पार कर चुकी है।

फ्रीडम 125 सीएनजी के फीचर्स

बजाज फ्रीडम में 125सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकता है। सीएनजी टैंक को सीट के नीचे फिट किया गया है। इंजन 9.5 पीएस और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क देता है। सिर्फ सीएनजी सिलेंडर को फुल करने के बाद इसे 230किमी तक दौड़ाया जा सकता है। यानी 1किमी में ये 115किमी का माइलेज देगी। वहीं, पेट्रोल और सीएनजी दोनों को मिलाकर 330किमी तक दौड़ेगी। कंपनी के मुताबिक इसमें सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में रुश्वष्ठ हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें हृत्र04 डिस्क रुश्वष्ठ, हृत्र04 ड्रम रुश्वष्ठ और हृत्र04 ड्रम शामिल हैं। इसके हृत्र04 डिस्क रुश्वष्ठ की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, हृत्र04 ड्रम रुश्वष्ठ की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और हृत्र04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी।

Next Story
Share it