अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट, 1200 अंक टूटा डाऊजोंस; भारतीय शेयर मार्केट में दिख सकता है असर
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही। भारतीय समयानुसार देर शाम खुला डाऊजोंस 1,200 अंक या 3...
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही। भारतीय समयानुसार देर शाम खुला डाऊजोंस 1,200 अंक या 3...
वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में मचे कोहराम के बीच सोमवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही। भारतीय समयानुसार देर शाम खुला डाऊजोंस 1,200 अंक या 3 फीसदी तक टूट गया। वहीं, एसएंडपी-500 में 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट का भारी असर मंगलवार को फिर से भारतीय शेयर बाजार में दिख सकता है। इसके साथ ही दुनियाभर की क्रिप्टोकरेंसी में भी भारी बिकवाली देखी गई है।
बिटकॉइन सात फीसदी टूट गई है। मंदी की आशंका के बीच अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयरों में हुई है। सिटीग्रुप के शेयर जहां 6 फीसदी टूट गए, वहीं बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैश के शेयरों में 4-4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली के शेयर 2.5 और 3.5 फीसदी तक गिर गए। बैंक ऑफ कैलिफोर्निया, सिटिजन फाइनेंशियल और यूएस बैंककॉर्प के शेयरों में 3.5 से 4.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस महीने में एसएंडपी 500 बैंक्स इंडेक्स 7.2 फीसदी तक गिरे हैं।