भारती एयरटेल का मुनाफा दूसरी तिमाही में 168 प्रतिशत बढ़ा, शाश्वत शर्मा होंगे कंपनी के नए सीईओ

  • whatsapp
  • Telegram
भारती एयरटेल का मुनाफा दूसरी तिमाही में 168 प्रतिशत बढ़ा, शाश्वत शर्मा होंगे कंपनी के नए सीईओ
X

देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी में शामिल भारती एयरटेल की ओर से सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए गए। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 168 प्रतिशत बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में 1,341 करोड़ रुपये था।

भारती एयरटेल की आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़त की वजह अफ्रीका और भारत के कारोबार का मजबूत होना है।

भारती एयरटेल के भारत बिजनेस की आय बीती तिमाही में 31,561 करोड़ रुपये रही है। इसमें सालाना आधार पर 16.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

सितंबर तिमाही में कंपनी की औसत आय प्रति व्यक्ति (एआरपीयू) बढ़कर 233 रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले 203 रुपये था।

एयरटेल की ओर से मौजूदा सीईओ और एमडी गोपाल विठ्ठल को कंपनी का एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बना दिया गया है। एक जनवरी, 2026 को वह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शाश्वत शर्मा को सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कंपनी ने कहा कि शर्मा को कंपनी का नामित सीईओ नियुक्त किया जा रहा है। वह संपूर्ण उपभोक्ता कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे।

विठ्ठल ने कहा कि गुणवत्ता वाले ग्राहकों को जीतने और प्रीमियमीकरण को बढ़ावा देने पर हमारे फोकस ने हमें 4.2 मिलियन स्मार्टफोन ग्राहक जोडऩे में मदद की है। हम 2,000 से अधिक शहरों में एफडब्ल्यूए सेवाओं के साथ अपने वाई-फाई कवरेज का विस्तार करना जारी रखेंगे।

डिजिटल टीवी बिजनेस से आय 759 करोड़ रुपये रही है और ग्राहकों की संख्या 15.8 मिलियन रही है।

भारती एयरटेल का शेयर सोमवार को 0.16 प्रतिशत गिरकर 1,663.35 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर में बीते एक साल में करीब 80 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Next Story
Share it