डब्‍ल्‍यूटीओ ने 2025 और 2026 के लिए व्‍यापार अनुमान जारी किए , इस वर्ष विश्‍व व्‍यापार घटने की जताई आशंका

  • whatsapp
  • Telegram
डब्‍ल्‍यूटीओ ने 2025 और 2026 के लिए व्‍यापार अनुमान जारी किए , इस वर्ष विश्‍व व्‍यापार घटने की जताई आशंका
X

विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) ने 2025 और 2026 के लिए व्‍यापार अनुमान जारी किए हैं। अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शुल्‍क के कारण इस वर्ष विश्‍व व्‍यापार घटने की आशंका है। डब्‍ल्‍यूटीओ की महानिदेशक एन गोह सी ओह कोह्न जोह ई वाय ला ने कहा कि चीन और अमरीका का व्‍यापार तनाव बेहद चिंताजनक है।


उन्‍होंने कहा कि डब्‍ल्‍यूटीओ दोनों देशों के बीच वस्‍तुओं और सेवाओं का व्‍यापार 81 प्रतिशत घटने की आशंका है। स्‍मार्टफोन जैसे उत्‍पादों के लिए हाल की छूट के बिना यह 91 प्रतिशत तक घट सकता है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका और चीन के बीच व्‍यापार में इतनी कमी दोनों देशों के संबंध खत्‍म होने के समान है।


डब्‍ल्‍यूटीओ के व्‍यापार अनुमान में दावा किया गया है कि वर्तमान स्थिति में वस्‍तुओं और सेवाओं का वैश्विक व्‍यापार इस वर्ष 0.2 प्रतिशत घटने की आशंका है। विशेष रूप से उत्‍तरी अमरीका में अधिक गिरावट हो सकती है जहां निर्यात 12.6 प्रतिशत तक घटने की आशंका है। जवाबी शुल्‍क लागू होने और नीति में व्‍यापक अनिश्चितता सहित गंभीर जोखिम के कारण वैश्विक वस्‍तु व्‍यापार डेढ़ प्रतिशत तक घट सकता है।

इससे कम विकसित देशों पर अधिक बुरा असर पडे़गा। रिपोर्ट में सेवाओं के व्‍यापार के लिए अनुमान पहली बार शामिल किया गया है जो 2025 में 4 प्रतिशत बढ़ सकता है। यह अनुमान से लगभग एक प्रतिशत अंक कम है।

Next Story
Share it