एयर इंडिया विस्तारा मर्जर के 600 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

  • whatsapp
  • Telegram
एयर इंडिया विस्तारा मर्जर के 600 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा
X

एयर इंडिया विस्तारा मर्जर टाटा समूह अपने विमानन कारोबार को दुरुस्त करने के लिए अपनी एयरलाइंस कंपनियों के मर्जर की योजना पर काम रहा है। एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की बात काफी समय से चल रही है। अब खबर है कि इस मर्जर इन दोनों एयरलाइंस के करीब 600 कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ सकता है। हालांकि, उन्हें टाटा समूह और एयर इंडिया समूह के भीतर अन्य इकाइयों में रोजगार देने की कोशिशें की जाएंगी। बता दें कि घाटे में चल रही इन दोनों एयरलाइन कंपनियों का स्वामित्व टाटा समूह (Tata Group) के पास है। इनके कर्मचारियों की संख्या कुल मिलाकर 23,000 से अधिक है।

नॉन-फ्लाइंग कर्मचारियों की बढ़ सकती है मुसीबत

विलय योजना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर से इनके करीब 600 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। ये कर्मचारी नॉन-फ्लाइंग से संबंधित काम से जुड़े हैं।

Next Story
Share it