फ्लैट खुले बाजार, 73 हजार के ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 22000 के पार

  • whatsapp
  • Telegram
फ्लैट खुले बाजार, 73 हजार के ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 22000 के पार
X

नईदिल्ली, 12 मार्च। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 12 मार्च को भारतीय इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ खुले हैं। सेंसेक्स 42.52 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 73,545.16 पर और निफ्टी 6.90 अंक या 0.03 प्रतिशत ऊपर 22,339.60 पर दिख रहा है। लगभग 1267 शेयर बढ़े, 1053 शेयर गिरे और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।

प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 34.24 अंक या 0.05 फीसदी ऊपर 73,536.88 पर और निफ्टी 16 अंक या 0.07 प्रतिशत ऊपर 22,348.70 पर दिख रहा है।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार 12 मार्च को शेयर बाजार में बिकवाली का दवाब देखने को मिल सकती है। प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुल सकते हैं। हालांकि गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 22450 के पार ट्रेड कर रहा।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी वायदा और एशियाई बाजारों में खरीदारी है। डाओ पर 50 अंकों की हल्की बढ़त के साथ दिख रहा है। ढ्ढञ्ज पर दबाव से नैस्डेक में 0.4त्न की गिरावट देखी गई। वहीं 2 महीने के निचले स्तर से डॉलर इंडेक्स में हल्की रिकवरी देखने को मिली। 11वें दिन बढ़त के बीच सोने में दायरे का कारोबार देखने को मिला।

देसी शेयर बाजार में जारी तेजी पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 मार्च) को ब्रेक लग गया। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के बीच रिलायंस, टाटा मोटर्स, धातु और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के कारण शेयर बाजार 600 से ज्यादा अंक की भारी गिरावट लेकर बंद हुआ। भारत और अमेरिका दोनों देशों में मंगलवार को महंगाई और आईआईपी डेटा के आंकड़ें आने हैं। इस कारण भी आज निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 617 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 161 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 616.75 अंक यानी 0.83 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 73,502.64 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,433.91 और 74,187.35 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 160.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,332.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,307.25 और 22,526.60 के रेंज में कारोबार हुआ।

Next Story
Share it