कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन निवेशकों को झटका, 8 लाख करोड़ की लगी चपत

  • whatsapp
  • Telegram
कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन निवेशकों को झटका, 8 लाख करोड़ की लगी चपत
X

भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण बीएसई सेंसेक्स में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। आज चल रहे कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआई और विप्रो 1 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं। 12 अप्रैल को पिछले कारोबारी सत्र में दर्ज किए गए 399.67 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 8.21 लाख करोड़ रुपये घटकर 391.46 लाख करोड़ रुपये हो गई।

बीएसई पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी-खासी गिरावट हुई है। बीएसई में कैपिटल गुड्स 610 अंक, बैंकिंग 695 अंक, ऑटो 584 अंक, आईटी 236 अंक, ऑयल एंड गैस 191 अंक तक गिरे। सुबह शुरुआती सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के कारण करीब 208 शेयरों में लोअर सर्किट लगा, जबकि बीएसई पर 100 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा।

Next Story
Share it