जारी हो सकती है नयी मुद्रा 'CBDC ', जाने कैसे करे इस्तेमाल
अपनी ई-करेंसी सब्द्क ,भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करने वाला है। रिजर्व बैंक इसके लॉन्चिंग की तैयारी का काम कर रहा है। सूत्रों की माने तो ई-करेंसी...
अपनी ई-करेंसी सब्द्क ,भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करने वाला है। रिजर्व बैंक इसके लॉन्चिंग की तैयारी का काम कर रहा है। सूत्रों की माने तो ई-करेंसी...
अपनी ई-करेंसी सब्द्क ,भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही जारी करने वाला है। रिजर्व बैंक इसके लॉन्चिंग की तैयारी का काम कर रहा है। सूत्रों की माने तो ई-करेंसी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का ट्रायल दिसंबर तक शुरू हो सकता है।
भारत सरकार ने यह पहल कागज नोट की करेंसी को घटाने और पैसों के लेन-देन को और सुविधाजनक बनाने के लिए की है |
रिजर्व बैंक अपनी ई-करेंसी लाना चाहती है। रिजर्व बैंक के अनुसार पेमेंट सिस्टम को ज्यादा किफायती और रियल लाइम वानने के लिए सीबीडीसी लाया जा सकता है।
जाने CBDC करेंसी के बारे में
रिजर्व बैंक जो करेंसी लॉन्च कर रहा है वो सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी CBDC एक तरह की वर्चुअल करेंसी होगी। यह एक तरह से कागस की करेंसी नोट का डिजिटल वर्जन रहेगी। सीबीडीसी का आइडिया और कॉनसेप्ट अमेरिकी अर्थशास्त्री और नोबल पुरस्कार विजता जेम्स टैसीन ने दी थी।
उन्होंने 80 के दशक में ही पेमेंट के डिजिटल फॉर्म की चर्ची की थी।
क्रिप्टोकरेंसी से कैसे अलग है CBDC
क्रिप्टोकरेंसी वर्चुअल करेंसी इनक्रिप्टेड रहती है। यह डीसेंट्रलाइज्ड होती है जो सरकार के नियंत्रण में नहीं होती है। इसके विपरित सीबीडीसी सरकार या उसकी एंजेसी द्वारा जारी कागज वाली करेंसी का एक वर्चुअल फॉर्म है। सीबीडीसी की सप्लाई सेंट्रल बेंक के नियंत्रण में होगी. इस लीगल टेंडल वाली ई-करेंसी बैंक अकाउंट में रखा जाएगा। वहीं क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल वॉलेट में रखी जाती है।