बजट से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज

  • whatsapp
  • Telegram
बजट से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, अब PF पर मिलेगा इतना ब्याज
X

बजट से पहले करीब 7 करोड़ EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि EPFO की बढ़ी ब्याज दरों को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने ये भी बताया कि ईपीएफओ ने पहले ही 8.25% प्रति वर्ष की दर से दावों का निपटान शुरू कर दिया है। ब्याज दर की गणना EPFO के डेट और इक्विटी इन्वेस्टमेंट से आय के आधार पर की जाती है।

ईपीएफओ ​​ने पिछले वर्ष की 8.15% की दर से 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.25% कर दी। ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफ सदस्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर सरकार द्वारा मई 2024 में नोटिफाई कर दिया गया है। अब सिर्फ कर्मचारियों को पीएफ का ब्‍याज अकाउंट में क्रेडिट होने का इंतजार है।

EPFO के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था। पीएफ के ब्‍याज को 8.15 प्रतिशत सालाना से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत करने का फैसला किया था। सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी दी जा चुकी है।

मिनिस्ट्री ने कहा कि नोटिफाई होने के बाद संशोधित दरों पर ब्याज का भुगतान वर्तमान और निवर्तमान सदस्यों को उनके अंतिम PF निपटान में किया जा रहा है। इसे देखते हुए, 23,04,516 दावों का निपटान किया गया है और सदस्यों को 8.25% प्रति वर्ष की दर से घोषित नवीनतम ब्याज दर सहित 9260,40,35,488 रुपये की राशि वितरित की गई है।

Next Story
Share it