इस शख्स ने खोला Zomato का राज, बताया कितना महंगा पड़ता है रेस्टोरेंट के मुकाबले खाना मंगाना
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो एक और वजह से निशाने पर आ गई है। दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दो बिल शेयर किए हैं, जिनमें एक जोमैटो का बिल है, जबकि...
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो एक और वजह से निशाने पर आ गई है। दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दो बिल शेयर किए हैं, जिनमें एक जोमैटो का बिल है, जबकि...
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो एक और वजह से निशाने पर आ गई है। दरअसल एक यूजर ने सोशल मीडिया पर दो बिल शेयर किए हैं, जिनमें एक जोमैटो का बिल है, जबकि दूसरा रेस्टोरेंट का बिल है। ये दोनों बिल बताते हैं कि जोमैटो का बिल रेस्टोरेंट के बिल से कितना अधिक है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट में बताया कि उसके अंकल ने एक जगह से खाना मंगाया। साथ ही उसने दो बिल शेयर किए हैं। जोमैटो पर 6 पीस इडली की कीमत 198 रुपये थी, जबकि रेस्टोरेंट ने सिर्फ 132 रुपये लिए। 2 घी पोडी इडली के लिए जोमैटो ने 132 रुपये का रेट तय किया, लेकिन रेस्टोरेंट ने सिर्फ 88 रुपये लिए।
चेट्टीनाड मसाला डोसा जोमैटो पर 260 रुपये में मिल रहा है, जबकि रेस्टोरेंट में 132 रुपये में। इसी तरह मैसूर मसाला डोसा जोमैटो पर 260 रुपये का था, लेकिन रेस्टोरेंट ने 181 रुपये में दिया। टैक्स जोड़ने के बाद, ज़ोमैटो पर इन आइटम का कुल बिल 987 रुपये का हो रहा है, जबकि रेस्टोरेंट से सीधे ऑर्डर करने पर कुल 803 रुपये हुए। यानी 184 रु का अंतर।
16 जुलाई को @Kannan_TS हैंडल से किए गए पोस्ट पर Zomato Care ने रिप्लाई भी किया है। Zomato Care ने यूजर से कहा कि हम आपकी दिक्कत समझते हैं और जांच कर रहे हैं। यूजर से ऑर्डर ID या रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर भी मांगा गया।