1 जनवरी से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेंमेंट

  • whatsapp
  • Telegram
1 जनवरी से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेंमेंट

नई दिल्ली ,18 दिसंबर । यदि आप एक साल या उससे ज्यादा वक्त से यूपीआई आईडी से ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर रहे हैं, तो आपकी यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से ब्लॉक कर दिया जाएगा। मतलब आप 1 जनवरी 2024 से इस्तेमाल न की जाने वाली आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से इनएक्टिव आईडी को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए यूपीआई आईड़ी का इस्तेमाल करते हैं, जो मोबाइल नंबर से लिंक रहता है। कई बार एक मोबाइल नंबर से कई सारे यूपीआई आईडी लिंक रहती हैं, जिन्हें लंबे वक्त तक इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी पुरानी इनएक्टिव आईडी को बंद किया जाए, तो आपको अपनी पुरानी आईडी को 31 दिसंबर से पहले एक्टिव करना होगा। इसके लिए आपको यूपीआई आईडी से पेमेंट करके उसे एक्टिवेट करना होगा।

एनपीसीआई की रिपोर्ट की मानें, तो ग्राहक बिना पुरानी यूपीआई आईडी को बंद किए नए मोबाइल पर नई यूपीआई आईडी से मोबाइल नंबर लिंक कर लेते हैं। इस मामले में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है। एनपीसीआई के निर्देश पर सभी बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स ने यूपीआई आईडी को डिएक्टिव करना शुरू कर दिया है। दरअसल पुरानी यूपीआई आईडी से फ्रॉड की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में एनपीसीआई की ओर से इसे ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है।


Next Story
Share it