Amul से एमडी RS Sodhi की 12 साल के बाद अचानक छुट्टी, इनको मिली जिम्मेदारी….

  • whatsapp
  • Telegram
Amul से एमडी RS Sodhi की 12 साल के बाद अचानक छुट्टी, इनको मिली जिम्मेदारी….
X


देश में दूध की सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी अमूल लिमिटेड (Amul Limited) के मैनेजमेंट में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. . कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सोढ़ी मैनेजिंग डायरेक्टर का पद साल 2010 से संभाल रहे थे.

अमूल के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव

उनके इस्तीफे के बाद अब GCMMF के सीओओ जयन मेहता इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. RS Sodhi का पूरा नाम डॉक्टर रूपिंदर सिंह सोढ़ी है. इसके बाद जून 2010 में उन्हें कंपनी ने एमडी पद की जिम्मेदारी सौंपी थी.

जुलाई 2022 में उन्हें देश के डेयरी उद्योग के शीर्ष निकाय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

GCMMF बोर्ड के चेयरमैन शामलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वालमभाई हम्बल के नेतृत्व में हुई . बैठक में सोमवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. उनके इस्तीफे के बाद अब GCMMF के सीओओ जयन मेहता इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है .

[मनीष सिंह]

Next Story
Share it