इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

  • whatsapp
  • Telegram
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पे कई सारे ऐसे माध्यम आपको मिल जाएंगे जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जैसे - गूगल, यूट्यूब , ब्लॉगिंग, इंस्टाग्राम आदि | इनमे से इंस्टाग्राम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिक प्रगति की है |

इंस्टाग्राम अक्टूबर 2010 में आया था लेकिन 2020 में इस पर हर महीने 1 Billion Monthly एक्टिव Users है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह रेट भी हर साल प्रगति होती जा रही है|

यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये –

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस विशिष्ट क्षेत्र में जा सकते है|

जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा ब्रांड मिल सके और आप उनका प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमा सके|


अकाउंट

जब आप अकाउंट बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –

  • अपने अकाउंट का एक बेहतर नाम चुने |
  • नाम के अनुसार ही पिक्चर अपलोड करे जो उससे संबंधित करती हो|
  • बायो में सही जानकारी दे की आप क्या कर रहे है और आपके चैनल का उद्देश्य क्या है|

फॉलोवर्स

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में फॉलोवर्स होने चाहिये|

असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?

यदि आपके 20हज़ार फॉलोवर्स है तो आप इस 20 हज़ार फॉलोवर्स के साथ भी $100 प्रति पोस्ट तक कमा सकते है|

3 इंगेजमेंट

इसका मतलब है की आप अपने फॉलोवर्स से कितने जुड़े हुए है|

इंगेजमेंट भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके फॉलोवर्स |


इंस्टाग्राम पैर पैसे कमाने के कुछ तरीके

#१ दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट तो प्रमोट करना

जब आपके पास अच्छे फोल्लोवर की संख्या हो जाये तो आप दूसरो के इन्स्टाग्राम अकाउंट्स को प्रमोट कर सकते है|

इन्स्टाग्राम पर बहुत से ऐसे यूजर होते है जो नए-नए होते है और उन्हें तुरंत यूजर चाहिये होते है|

अब ऐसे में आप उनका अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है|

इसके लिये आपको बायो में अपनी संपर्क विवरण देनी होगी ताकि वो लोग आपसे डील कर सके|

#२ एफिलिएट मार्केटिंग (संबद्ध विपणन)

एफिलिएट मार्केटिंग एक आसान तरीका है|

इसमें आप किसी भी ईकॉमर्स कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay, Myntra आदि के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है और आपके द्वारा जब यूजर उनका माल खरीदता है तो आप एक पूर्ण तय प्रतिशत का कमीशन मिलता है|

आप बड़ी ही आसानी से इनके एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ सकते है और उसके बाद बस करना इतना है की किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा यूजर को पसंद आएगा| फिर उसे अपने अकाउंट पर पोस्ट करदे, उस पोस्ट में आपको उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा जो आपके संबद्ध कार्यक्रम खाता से उत्त्पन होगा| जिसके बाद जब भी कोई उस प्रोडक्ट को आपके लिंक से जाकर खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन मिल जाएगा|

#३ अपने खुद के उत्पाद बेचें

यदि आपके पास कोई व्यापार है जिसमे आप प्रोडक्ट बेचते है तो इंस्टाग्राम की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है| इसके लिये आपको अपने प्रोडक्ट की तस्वीर या वीडियो को शेयर करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी विस्तार नीचे कैप्शन में लिख देनी है तथा जो भी व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा संपर्क कर लेगा| ध्यान रहे की इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में कांटेक्ट नंबर या कांटेक्ट आइडी देनी होगी|


अब सवाल आता है की आप इंस्टाग्राम पर कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये कमा सकते है|

सबसे पहली बात की अगर आपके पास एक Niche Account है और आपके फॉलोवर्स 1 लाख से ज्यादा है तो आप हर पोस्ट पर $700-$900 कमा सकते है और 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ आप $2000 – $3,000 प्रति पोस्ट कमा सकते है|

Next Story
Share it