Jio यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने हटा दिया ये सस्ता प्लान

  • whatsapp
  • Telegram
Jio यूजर्स को बड़ा झटका, कंपनी ने हटा दिया ये सस्ता प्लान
X

देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने जियो सिनेमा के वार्षिक प्लान को बंद कर दिया है। अब जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को मंथली प्लान को अपनाना होगा।

दरअसल, जियो सिनेमा का 365 दिन यानी वार्षिक सदस्यता वाला प्लान बंद हो गया है। कंपनी ने हाल ही में अपने JioCinema प्रीमियम के 1 साल की सदस्यता वाले प्लान को 1499 रुपये से घटाकर 599 रुपये का किया गया था। इस लेटेस्ट प्लान के साथ यूजर्स को छूट के साथ सिर्फ 299 रुपये में साल भर का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था, लेकिन अब यूजर्स के लिए इस प्लान को बंद कर दिया गया है।

जियो ने Jiocinema का 299 रुपये वाला वार्षिक प्लान चुपचाप बंद किया है। इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगर आप जियो के रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो आपको ये प्लान नहीं दिखेगा। इतना ही नहीं, FAQ सेक्शन से भी कंपनी ने इस प्लान को हटा दिया है। ऐसे में ये कहना सही नहीं होगा कि इस प्लान को कुछ समय के लिए बंद किया गया है या फिर हमेशा के लिए अब यूजर्स जियोसिनेमा के 299 रुपये वाले प्लान का फायदा नहीं उठा सकेंगे।

Next Story
Share it