इतने रुपये कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम

  • whatsapp
  • Telegram
इतने रुपये कम हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली ,22 दिसंबर । केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई के बीच क्रिसमस और नव वर्ष से पहले आम आदमी को तोहफा दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 22 दिसंबर से ही एलपीजी सिलेंडर के दाम 39.50 रुपये कम कर दिए है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि यह कटौती केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में ही की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी। कीमत में कटौती के बाद अब कोलकाता में कामर्शियल सिलेंडर 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि एक दिसंबर को कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया था।

Next Story
Share it