चांदी हुई महंगी, सोने की कीमत में भी आया उछाल

  • whatsapp
  • Telegram
चांदी हुई महंगी, सोने की कीमत में भी आया उछाल
X

सोनेे के वायदा भाव की आज शुरुआत पिछले बंद भाव पर ही हुई। हालांकि बाद में इसके भाव में सुधार देखा जाने लगा। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव पिछले बंद भाव पर खुलने के बाद बढऩे लगे।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज पिछले बंद भाव पर हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 62,567 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव भी यही था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2 रुपये की तेजी के साथ 62,569 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,578 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,544 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 67 रुपये की तेजी के साथ 71,346 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 211 रुपये की तेजी के साथ 71,490 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,514 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,346 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव पिछले बंद भाव पर ही खुले। कॉमेक्स पर सोना 2,052.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,054.70 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,054.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 22.88 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.88 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 22.98 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Next Story
Share it