पेटीएम यूजर्स ध्यान दें... कल से इन सेवाओं पर पड़ेगा असर

  • whatsapp
  • Telegram
पेटीएम यूजर्स ध्यान दें... कल से इन सेवाओं पर पड़ेगा असर
X

नई दिल्ली ,16 मार्च । पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई ने जो बंदिशें लगाई हैं वो कल से लागू हो रही हैं। इन बंदिशों से यूजर्स पर काफी असर पड़ेगा। बंदिशों और सेवाओं की बात करें तो पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम दो अलग-अलग इकाई हैं। पेटीएम वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड का ब्रांड नेम है जो यूपीआई भुगतान से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक कंपनी के प्रवर्तकों की निवेश वाली भुगतान बैकिंग इकाई है।

पेटीएम को एनपीसीआई की ओर से गुरुवार को टीपीएपी का दर्जा यानी थर्ड पार्टी एप्लिलेशन प्रोवाइडर का दर्जा मिलने के बाद इससे जुड़ी यूपीआई भुगतान की सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी। ये सेवाएं पहले की तरह ही काम करती रहेंगी, ऐसे में पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए आप पहले की तरह अपने बिल का पेमेंट कर सकेंगे और अपने फोन से रिचार्च करवा सकेंगे। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि यूजर्स अपनी ओर से कोई बदलाव किए बिना ञ्चपेटीएम हैंडल का बिना रुकावट या बिना किसी परेशानी इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके रिचार्ज कराने पर पूर्व में ही रोक लग चुकी है। बचे हुए बैलेंस को 15 मार्च तक इस्तेमाल कर लेने की छूट दी गई थी। ऐसे में कल से यानी 16 मार्च 2024 से फास्टैग और एनसीएमसी कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

Next Story
Share it