अदाणी ग्रुप का पोर्टफोलियो बहुत मजबूत, सबसे अच्छा समय आना अभी बाकी: गौतम अदाणी
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि अपने इतिहास में सबसे दमदार नतीजे, मजबूत कैश पोजीशन और सबसे कम डेट रेश्यो के साथ ग्रुप का पोर्टफोलियो का...
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि अपने इतिहास में सबसे दमदार नतीजे, मजबूत कैश पोजीशन और सबसे कम डेट रेश्यो के साथ ग्रुप का पोर्टफोलियो का...
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि अपने इतिहास में सबसे दमदार नतीजे, मजबूत कैश पोजीशन और सबसे कम डेट रेश्यो के साथ ग्रुप का पोर्टफोलियो का रास्ता बड़ी उपलब्धियों के वादों के साथ रोशन है। बता दें, अदाणी ग्रुप का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2023-24 में काफी शानदार रहा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में गौतम अदाणी ने अपने शेयरधारकों से कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में हमने 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब तक का सबसे अधिक 82,917 करोड़ रुपये (करीब 10 अरब डॉलर) का ईबीआईटीडीए हासिल किया है। इसके कारण हमारा टैक्स के बाद मुनाफा सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर 40,129 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, हमारा डेट टू ईबीआईटीडीए 2.2 गुना पर आ गया है जो कि पहले 3.3 गुना पर था। शानदार प्रदर्शन के कारण अदाणी ग्रुप की लिक्विडिटी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है और कैश बैलेंस 59,791 करोड़ रुपये है।
ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि ये प्रदर्शन हमारी स्थिरता को दिखाता है। इसी के कारण हमारी कंपनियों की रेटिंग और आउटलुक अपग्रेड हुए हैं। मौजूदा समय में अंबुजा, एसीसी और अदाणी पोर्ट एएए रेटिंग की कंपनियां हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के लिए भी ये वर्ष काफी शानदार रहा है। गौतम अदाणी ने शेयरधारकों से कहा कि हमारे एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की संख्या की वृद्धि दर दोहरे अंक में है और यह 8.86 करोड़ पहुंच गई है। साथ ही हमें यह भी सौभाग्य मिला कि लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक टर्मिनल 3 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
एईएल के पोर्टफोलियो के तहत मुंद्रा में मौजूद कच्छ कॉपर लिमिटेड ने अपनी ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी में परिचालन शुरू कर दिया है। गौतम अदाणी ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य इस दशक के अंत तक इसे एक लोकेशन पर मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी कॉपर स्मैलटर बनाना है। इसकी क्षमता एक एमएमटीपीए की होगी। इससे भारत को अपनी मेटल की आवश्कताओं में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। अदाणी पोर्ट के लिए भी ये वर्ष काफी शानदार रहा है। कंपनी की ओर से 420 एमएमटी कार्गों हैंडल किया गया। चेयरमैन ने कहा कि हमारे 10 पोर्ट ने रिकॉर्ड कार्गों वॉल्यूम हासिल किया है। गोपालपुर और कराईकल पोर्ट का हमने अधिग्रहण किया है। इससे हमारी स्थिति इस सेक्टर में और मजबूत हुई है। रिन्यूएबल एनर्जी में अदाणी ग्रीन एनर्जी की ओर से वित्त वर्ष 2029-30 के लिए अपना लक्ष्य बढ़ाकर 50 गीगावाट कर दिया, जो कि पहले 45 गीगावाट था।
इस साल कंपनी ने 2.8 गीगावाट की क्षमता जोड़ी है, जो कि भारत में जोड़ी गई कुल अतिरिक्त क्षमता का 15 प्रतिशत है। गौतम अदाणी ने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट खावड़ा में 12 महीनों में पहले दो गीगावाट का परिचालन शुरू हो गया है, जो ग्रुप की क्षमताओं को दर्शाता है। अदाणी टोटल गैस का सीएनजी स्टेशन नेटवर्क 900 को पार कर गया है। वहीं, पीएनजी कनेक्शन 8.45 लाख से बढ़कर 9.76 लाख हो गए हैं। इसके अलावा 606 नए ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए गए हैं। इसके अलावा भारत के सबसे बड़े बायोमास प्लांट बरसाना के पहले फेज को भी पूरा कर दिया गया है। इसके अलावा एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण करने के साथ कंपनी ने उत्पादन क्षमता को 67.5 एमटीपीए से बढ़ाकर 79 एमटीपीए कर दिया है। वहीं, अधिग्रहण के बाद से प्रति टन ईबीआईटीडीए दोगुना हो गया है। गौतम अदाणी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2028 तक सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 140 एमटीपीए करना है। हमें ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि 21.8 किलोमीटर लंबे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के लिए अंबुजा सीमेंट सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
डिजीटल के साथ-साथ कंपनी की रीजनल पहुंच बढ़ी है। इसके ग्लोबल डिजिटल ट्रैफिक में 39 प्रतिशत की बढ़त हुई है। गौतम अदाणी ने कहा कि प्रोग्राम की क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए हमने अगली पीढ़ी के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश किया है। इसके साथ मुंबई और दिल्ली एनसीआर में नई सुविधाओं को जोड़ा है।