शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हरियाली, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर; सेंसेक्स भी चढ़ा
शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। जहां निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स ने करीब 290 अंक की चढ़ाई...
शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। जहां निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स ने करीब 290 अंक की चढ़ाई...
शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। जहां निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स ने करीब 290 अंक की चढ़ाई की। वैश्विक बाजारों में तेजी से भी शेयर बाजार की मजबूती को बल मिला। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 290.46 अंक चढ़कर 80,809.80 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 24,598 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचसीएल के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा आईटी और इन्फ्रा से जुड़े शेयरों में तेजी देखी गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.20 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। दूसरी तरफ विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.55 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह से रुपये को समर्थन मिला और गिरावट सीमित रही।